Maharajganj

हीरो मोटोकॉर्प ने नए अवतार में लांच किया पैशन प्लस

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- स्टाइलिश और तकनीकों लैस प्रोडक्टस लाने के लिए जानी जाने वाली देश की अग्रणी टू व्हीलर कम्पनी हीरो मोटोकॉर्प ने पैशन प्लस को नए स्वरूप में लांच किया है।महराजगंज के गौनरिया बाबू में स्थित शुभम आटोमोबाइल में इसकी लांचिंग हुई।इस दौरान प्रथम ग्राहक शुभम हीरो के मैनेजर जगदीश व समस्त स्टाफ मौजूद रहे। कंपनी ने इस बाइक को बहुत ही आकर्षक लुक में डिज़ाइन किया है और इसमें आधुनिक तकनीक पर आधारित इंजन लगाया गया है। कंपनी ने इस बाइक में ज्यादा माइलेज के साथ ही कई आधुनिक फीचर्स की बात कही है। इसे तीन कलर ऑप्शन्स के साथ बाजार में उतारा गया है। जिसमें पहला स्पोर्ट रेड, दूसरा ब्लैक हैवी ग्रे और तीसरा ब्लैक नेक्सस ब्लू है।बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें आपको एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित 97.2 cc का सिंगल सिलिंडर इंजन मिलता है।
यह इंजन 7.89 hp की अधिकतम पावर और 8.05 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। कंपनी इसमें 4-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स ऑफर करती है। वहीं इसमें आपको i3S स्टार्ट/स्टॉप तकनीक भी देखने को मिलती है। इस बाइक की बाजार में एक्सशोरूम कीमत 76,301 रुपये रखी गई है।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल